उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के कई शहरों में बारिश के आसार है. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी कि कानपुर समेत आसपास के जिलों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से जल्द ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.
वहीं 13 से 17 अप्रैल के बीच धूल भरी आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम के इस बदलाव का असर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के साथ पश्चिमी यूपी व कानपुर मंडल के जिलों में पड़ेगा. बारिश ही वजह से तापमान में भी कमी आ सकती है.