ताजा हलचल

Weather: उत्तर भारत में जारी हुआ रेड अलर्ट, यूपी में रात्रि बस सेवा पर लगी रोक

साभार अमर उजाला
Advertisement

उत्तर भारत में घने कोहरे व भीषण ठंड को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बता दे कि उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ समेत कई इलाकों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जिस कारण दृश्यता कम से कई जगह वाहन दुर्घटना हुई। जहां सड़क हादसों में पंजाब में पांच, तो यूपी में तीन लोगों की मौत हुई।

इन दुर्घटनाओं को देखते हुए यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि घने कोहरे के कारण राज्य सरकार ने रोडवज बसों की रात्रिकालीन सेवा मंगलवार से बंद करने का फैसला किया है। वहीं, पंजाब सरकार ने 21 जनवरी तक सभी स्कूलों को सुबह 10 बजे से खोलने का आदेश दिया है।

इसी के साथ कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। राजधानी दिल्ली में 70 से अधिक लंबी दूरी की ट्रेनें 2 से 6 घंटे की देरी से चलीं। वहीं, 20 से अधिक विमान 15 से 30 मिनट की देरी से उड़े। मुरादाबाद में 32 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। पंजाब में 15 ट्रेनें करीब सात घंटे तक देरी से चलीं। चंडीगढ़ व अमृतसर से दोपहर 12 बजे तक सभी विमानों ने तीन से चार घंटे की देरी से उड़ान भरी।

Exit mobile version