रिकॉर्ड तोड़ गर्मी: गर्म हवाओं ने उत्तर भारत में मचाया हाहाकार, मैदान से लेकर पहाड़ तक‌ बढ़ा तापमान

गर्मी ने हालत खराब कर रखी है। पूरा उत्तर भारत तप रहा है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. सड़कों पर आग बरस रही है. 7 दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. गर्म हवाएं शरीर को झुलसा रही हैं. दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार में गर्मी पूरे चरम पर है. इन राज्यों में पारा अधिकतम 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. उत्तराखंड में भी इस बार गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. राजधानी देहरादून में तपिश ने जीना मुहाल कर दिया है. सुबह से ही गर्मी अपने पूरे शबाब में आ जाती है जो शाम तक जारी रहती है. उत्तर भारत में गर्म हवाओं से हाहाकार मचा हुआ है. मैदान से लेकर पहाड़ तक आग बरस रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन से चार दिनों तक यही हाल रहेगा. गर्मी से बिलबिलाए लोगों को अब मानसून का इंतजार है.

फिलहाल उत्तर भारत में मानसून 10 दिन बाद दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग लू के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है‌. भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को भी हीट वेव की संभावना जताई है. 10 जून से गर्म और शुष्क मौसम से थोड़ी राहत मिल सकती है‌ वहीं 11 और 12 जून को बूंदाबांदी भी हो सकती है इसकी वजह से तापमान भी गिरावट आने की संभावना है. घर से निकलते समय बहुत ही सावधानी बरतें. दोपहर के समय जब गर्मी अपने पूरे चरम पर होती है उस समय निकलने से बचें. बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर निकलें. पानी की बोतल और तोलिया (अंगोछा) लेकर साथ चलें. शरीर में पानी की कमी न होने दें.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश भी इस बार गर्मी से बेहाल

आमतौर पर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश गर्मी में लोगों को कुछ राहत देते हैं. लेकिन इस बार यह दोनों राज्यों के मैदानी शहर भी गर्मी में झुलस रहे हैं. हाल के कुछ समय से मौसम में बदलाव होने की वजह से यह परिवर्तन हुए हैं. इस बार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी गर्मी से बेहाल है. दून में तो पारे ने 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया. देहरादून में अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो जून 2012 में अब तक का सबसे अधिक था. ऐसे ही हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी में भी तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि देश में यूपी का बांदा और फतेहगढ़ सोमवार को सबसे गर्म स्थान रहें, जहां अधिकतम तापमान क्रमश 46.8 डिग्री सेल्सियस और 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा अधिकतम 46.3 डिग्री और मध्य प्रदेश के खजुराहो और नौगांव में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अभी गर्मी और हीटवेव का 3 दिन असर और रहेगा. मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से शुष्क और गर्म हवाएं आ रही हैं. इस वजह से उत्तर पश्चिमी और मध्य भारत में गर्मी कहर ढा रही है. कई इलाकों तो गंभीर हीटवेव के हालात देखे जा रहे हैं. फिलहाल 10 जून गर्मी और लू से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. वहीं दूसरी ओर देश में पिछले महीने 29 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है. यह धीरे आगे की ओर बढ़ रहा है.

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

    देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    Related Articles