उत्‍तराखंड

पढ़िये-उत्तराखण्ड कैबिनेट में लिए गए ये महत्वपूर्ण फैसले।..

0

देहरादून| रावत कैबिनेट की बैठक में 10 फैसले लिए गए हैं.सबसे पहले दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को श्रद्धांजलि दी गई.

सचिवालय में ई ऑफिस प्रणाली के तहत काम करने पर कैबिनेट की सहमति.

ई ऑफिस प्रणाली को लेकर कैबिनेट में अफ़सरों ने दिया प्रजेंटेशन.

आवास नीति-2018 में संशोधन करते हुए EWS बनाने के लिए 15फीसदी भुगतान जमा करना होगा.

आवास नीति की नियमावली में प्रधानमंत्री आवास योजना में दी जाएगी राहत.

एक लाख आवास बंनाने की है राज्य सरकार की योजना.

महिलाओं को सह -खातेदार बनाने को लेकर अफसरों की कमेटी बनाई.

मुख्यसचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में 5 वरिष्ठ अधिकारियों की बनी कमेटी.

श्रम विभाग को लाइसेन्स नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

रिवर फ्रंट डेवलमेंट अथॉरिटी ने 0.2561 हैक्टेयर भूमि नगर निगम को वापिस की.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version