क्रिकेट

IPL 2023-PBKS vs RCB: सिराज ने निकाला पंजाब का दम, आरसीबी 24 रन से जीता

0

गुरुवार को मोहाली के आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया.

पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 150 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि हसरंगा ने 2 विकेट लिए है.

पंजाब की पारी175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरी ही गेंद पर सिराज ने अथर्व तायडे को आउट किया. पंजाब ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए.

नतीजा 43 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. 5वें विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह और सैम कुरेन ने 33 रन जोड़. सैम कुरेन 10 रन बनाकर आउट हुए, वह रन आउट हुए. उसके बाद एक बार फिर पंजाब ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए.

आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने की. दोनों ने मिलकर आरसीबी को सीजन की सबसे बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए के 16.1 ओवर में 137 रन जोड़े. 59 रन बनाकर विराट कोहली हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हुए.

अगली ही गेंद पर बरार ने मैक्सवेल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा. 84 रन बनाने के बाद फाफ डुप्लेसी भी नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version