उत्‍तराखंड

दरें निर्धारित फिर भी मुनाफाखोरी जारी, कुछ सब्जियां कम तो कुछ दोगुने दामों में बिक रहीं

0

मानसून में टमाटर के बाद पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। बता दे फूल गोभी, शिमला मिर्च, बीन बाजार में सौ रुपये से ऊपर के दाम में बिक रही है। साथ ही सब्जियों के दामों को नियंत्रित करने के लिए अनुश्रवण समिति प्रतिदिन सुबह रेट लिस्ट जारी तो कर रही है, लेकिन बाजार में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा। जिसके कारण कुछ सब्जियां रेट लिस्ट से कम दाम में तो कुछ दोगुने महंगे दाम में बिक रही है।

कुछ दुकानदारों के पास तो समिति की जारी रेट लिस्ट की जानकारी तक नहीं है। जिस कारण आम लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फुटकर व्यापारियों तक नहीं पहुंच रही रेट लिस्ट मंडी की ओर से फुटकर व्यापारियों के लिए जारी रेट लिस्ट अनुश्रवण समिति व प्रशासन भले ही इंटरनेट मीडिया में डालकर प्रसारित करने का प्रयास कर रहा हो, लेकिन वह आम फुटकर व्यापारियों तक रेट लिस्ट नहीं पहुंच पा रही है।

सब्जियों के दाम

  • सब्जी -बाजार दर -समिति दर
  • आलू -20- 24
  • प्याज -30 -23
  • लौकी- 40- 30
  • कद्दू -43- 30
  • खीरा- 30 -25
  • तोरई -25- 30
  • करेला- 60- 35
  • भिंडी -45 -30
  • शिमला मिर्च -160 -90
  • टमाटर -110- 110
  • परमल -50- 45
  • बीन -140- 90
  • अदरक- 250- 195
  • नींबू -70- 60
  • फूल गोभी- 120 -70

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version