पंजाब में जारी रार: इस बार सिद्धू का उल्टा दांव, कांग्रेस बनाने लगी दूरी तो कैप्टन के भाजपा से होते ‘मधुर संबंध’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से झगड़े के बाद राहुल गांधी और प्रियंका ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया था. तब सिद्धू को लगने लगा था कि अब मैं पंजाब में पार्टी के अंदर जो चाहे वही फैसला कर सकता हूं. कैप्टन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत भी सीएम की ‘रेस’ में थे. लेकिन ऐन मौके पर कांग्रेस आलाकमान ने चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य की ‘बागडोर’ सौंप दी. पंजाब की कमान संभालने के बाद चन्नी की डीजीपी और नए एडवोकेट जनरल की नियुक्तियों पर सिद्धू खफा हो गए. इसके बाद सिद्धू ने एक बार फिर पंजाब कांग्रेस में अपना कद बढ़ाने के लिए ‘नया सियासी दांव’ चला.

नवजोत ने हाईकमान पर दबाव बनाने के लिए प्रदेश कांग्रेस पद से अचानक ‘इस्तीफा’ दे दिया. लेकिन यह दांव उनका उल्टा पड़ गया. दो दिन के बाद भी राहुल, प्रियंका ने उनसे कोई संपर्क न करके यह साफ संकेत दे दिए हैं कि अब उनकी ‘जिद’ नहीं चलेगी. साथ ही मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी सिद्धू से मिलने से बच रहे हैं. कुछ दिनों पहले सिद्धू के समर्थन में कई कांग्रेसी साथ दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब वह उनका साथ छोड़ने लगे हैं. ‌पार्टी हाईकमान के सख्त आदेश के बाद नवजोत सिंह अकेले पड़ गए हैं.

पंजाब कांग्रेस में भी सिद्धू के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. उनके समर्थन में सिर्फ रजिया सुल्ताना ने ही मंत्री पद छोड़ा। उनके करीबी परगट सिंह चन्नी सरकार के साथ खड़े हैं. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था. बुधवार को सिद्धू ने एक वीडियो जारी कर पंजाब सरकार के फैसलों, नियुक्तियों पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान उनके इस रवैये से और नाराज हो गया है. फिलहाल पंजाब कांग्रेस की सरकार में ‘अस्थिरता’ का माहौल तेजी के साथ बढ़ रहा है. राज्य कांग्रेस नेता कई गुटों में बांट चुके हैं। नए नवेले मुख्यमंत्री बने चरणजीत सिंह चन्नी की ‘कुर्सी’ का भविष्य भी कोई नहीं जानता है. चार महीने के अंदर होने जा रहे राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में जारी गुटबाजी अब हाईकमान को भारी पड़ने लगी है.

अमरिंदर सिंह के बाद सिद्धू से भी गांधी परिवार दूरी बनाने लगा है. पार्टी हाईकमान ने नया प्रदेश अध्यक्ष ढूंढने के लिए अपने कदम बढ़ा दिए हैं. अगर बात की जाए कैप्टन की तो वे इन दिनों अपने आप को सियासी तौर पर मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles