एक नज़र इधर भी

आलिया फोटो लीक विवाद में रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी कहा – तुम मेरे घर में नहीं घुस सकते

बीते दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट और पैपराजी के बीच हुआ फोटो लीक विवाद काफ़ी चर्चित रहा। बता दे कि इस घटना को लेकर अब रणबीर कपूर ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी है।

बता दे कि कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट की तस्वीरें पैपराजी ने लीक कर दी थी, जब वो अपने घर की बालकनी पर बैठी थीं। जिसे लेकर खूब बवाल भी मचा था। यहा तक कि बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी आलिया के सपोर्ट में उतर आए थे। इसी के साथ अब रणबीर ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। एक्टर ने कहा, “ये निजता का उल्लंघन है। आप मेरे घर के अंदर शूट नहीं कर सकते हैं और वहां कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है। ये बिल्कुल गैर जरूरी था।”

22 फरवरी को आलिया भट्ट ने उनके साथ हुई घटना के बारे में बताने के लिए सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया था। बता दे कि नोट में उन्होंने कहा कि दो अंजान शख्स ने उनकी प्राइवेट तस्वीरें क्लिक कर ली, जब वो अपने घर पर बैठी हुई थीं, वो भी उनकी मर्जी के बिना। एक्ट्रेस ने एक न्यूज पोर्टल पर आरोप लगाया था और उन्हें फटकार लगाई थी क्योंकि पहले तो उनकी तस्वीरें बिना उनकी मर्जी के ली गई और बाद में पोर्टल पर पोस्ट भी कर दी गई थी।

Exit mobile version