शारजाह|…. नितिश राणा (36*) की उम्दा पारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 41वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 10 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया. शारजाह में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए. जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 18.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य कर लिया.
इसके साथ ही केकेआर ने डीसी के यूएई चरण में विजयी रथ पर रोक भी लगा दी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के अपने शुरूआती दोनों मुकाबले जीते थे. इस जीत के साथ केकेआर अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है.
128 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को ललित यादव ने पांचवें ओवर में वेंकटेश अय्यर (14) को बोल्ड करके पहला झटका दिया. इसके बाद आवेश खान ने राहुल त्रिपाठी (9) को आउट करके केकेआर को दूसरा झटका दिया. यहां से शुभमन गिल (30) और नितिश राणा ने स्केर में 24 रन का इजाफा किया था. तब 67 रन के स्कोर पर केकेआर को दो तगड़े लगे. गिल को रबाडा तो मोर्गन को अश्विन ने शिकार बनाया.
दिनेश कार्तिक (12) को आवेश खान ने बोल्ड कर दिया. फिर सुनील नरेन ने कगिसो रबाडा के ओवर में 19 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया. एनरिच नॉर्जे ने फिर नरेन को आउट किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. नितिश राणा ने विजेयी चौका जमाकर केकेआर की जीत पक्की कर दी. दिल्ली की तरफ से आवेश खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. एनरिच नॉर्जे, रविचंद्रन अश्विन, ललित और कगिसो रबाडा को एक-एक लिया.
कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2021 का 41वां मैच शारजाह में खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा है. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 127 रन बनाए.