उत्‍तराखंड

भोले की भक्ति में रमी देवभूमि, श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में सुबह से भीड़

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को देवभूमि उत्‍तराखंड एक बार फ‍िर भोले की भक्ति में रमा दिखाई दिया। बता दे आज पर्वतीय क्षेत्रों का दूसरा जबकि मैदानी क्षेत्र का तीसरा सोमवार है। इस अवसर पर देहरादून के मंदिर रंग विरंगी लाइट व फूलों से सजाए गए हैं। वही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

भक्‍त लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। श्रद्घालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध, फल, फूल, धतूरा, बेलपत्र, दही, जल आदि से अभिषेक कर पूजा अर्चना की। हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया।

साथ ही हरिद्वार के कनखल स्थित श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर में बम-बम भोले के जयकारे के साथ श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे। मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाहर से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है। इधर मंदिर परिसर में मेला भी लगा है।

देहरादून के शिवालयों में भी भक्‍तों की भीड़ है। गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, जंगम शिवालय समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में शिवभक्त जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व पूजा अर्चना का दौर जारी है।

Exit mobile version