शुक्रवार को चार राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान और हरियाणा में 16 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी समेत कई पार्टियों में खींचतान मची रही. राजस्थान में कांग्रेस ने 1 वोट से निर्दलीय और भाजपा समर्थित सुभाष चंद्रा को हरा दिया. ऐसे ही हरियाणा में कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी अजय माकन चुनाव हार गए. शुक्रवार को पूरे दिन राज्यसभा चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों में क्रॉस वोटिंग पर गहमागहमी रही. बता दें कि 15 राज्यों में राज्यसभा की कुल 57 सीटें खाली हुई थी. इनमें से 41 पर उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए. बची हुई 16 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसमें हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक शामिल हैं. धौलपुर की भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाह ने ऐनमौके पर राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट दे दिया. जिसकी वजह से प्रमोद तिवारी कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य बन गए. प्रमोद तिवारी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले हैं. भाजपा विधायक शोभारानी की वजह से सुभाष चंद्रा राज्य सभा चुनाव हार गए.
शोभारानी पर आरोप है कि उन्होंने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस के उम्मीदवार प्रमोद तिवारी को वोट दिया. इसके बाद भाजपा हाईकमान ने शोभारानी को निलंबित कर दिया. कर्नाटक और राजस्थान में क्रॉस वोटिंग हो गई. राजस्थान में तीन सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बीजेपी जीती है. कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रमोद तिवारी और मुकुल वासनिक राज्यसभा चुनाव जीत गए हैं. ऐसे ही भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा चुनाव जीते. कर्नाटक का भी राज्यसभा चुनाव परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. यहां से कांग्रेस से जयराम रमेश और बीजेपी से निर्मला सीतारमण, जग्गेश चुनाव जीत गए हैं. शुक्रवार देर रात हरियाणा में 2 और महाराष्ट्र में 6 सीटों पर ही चुनाव घोषित नहीं किए गए. देर रात इन दोनों राज्यों में वोटों की गिनती शुरू की गई. अब चारों राज्यों में राज्यसभा चुनाव की स्थिति स्पष्ट हो गई है.
राजस्थान में कांग्रेस के तीन भाजपा के एक प्रत्याशी जीते
चार सीट – उम्मीदवार : पांच (कांग्रेस के तीन, भाजपा का एक और भाजपा तथा आरएलपी के समर्थन वाला एक उम्मीदवार) नतीजे –
कांग्रेस : तीन
भाजपा : एक
विजयी उम्मीदवार : रणदीप सुरजेवाला (कांग्रेस), मुकुल वासनिक (कांग्रेस), प्रमोद तिवारी (कांग्रेस), घनश्याम तिवाड़ी (भाजपा)
हारने वाले उम्मीदवार : सुभाष चंद्रा (भाजपा और आरएलपी के समर्थन वाले निर्दलीय)
महाराष्ट्र में भाजपा के तीन, शिवसेना दो कांग्रेस और एनसीपी के एक-एक प्रत्याशी जीते-
छह सीट- उम्मीदवार : सात (भाजपा के तीन, शिवसेना के दो, कांग्रेस का एक और राकांपा का एक) नतीजे
भाजपा : तीन
शिवसेना : एक
कांग्रेस : एक
राकांपा : एक
विजयी उम्मीदवार : पीयूष गोयल (भाजपा), अनिल बोंडे (भाजपा), धनंजय महाडिक (भाजपा), संजय राउत (शिवसेना), इमरान प्रतापगढ़ी (कांग्रेस), प्रफुल्ल पटेल (राकांपा)
हारने वाले उम्मीदवार : संजय पवार (शिवसेना)
कर्नाटक में भाजपा के तीन कांग्रेस दो और जेडीएस एक सीट पर मिली सफलता–
चार सीट – उम्मीदवार : छह (भाजपा के तीन, कांग्रेस के दो और जद(एस) का एक) नतीजे –
भाजपा : तीन
कांग्रेस : एक
विजयी उम्मीदवार : निर्मला सीतारमण (भाजपा), जग्गेश (भाजपा), लहर सिंह सिरोया (भाजपा), जयराम रमेश (कांग्रेस)
हारने वाले उम्मीदवार : डी. कुपेंद्र रेड्डी (जद-एस), मंसूर अली खान (कांग्रेस)
हरियाणा में भाजपा, एक कांग्रेस एक और निर्दलीय एक प्रत्याशी की हुई जीत–
दो सीट- उम्मीदवार : तीन (भाजपा का एक, कांग्रेस का एक और एक निर्दलीय) नतीजे –
विजयी उम्मीदवार : कृष्ण लाल पंवार (भाजपा), कार्तिकेय शर्मा (भाजपा-जजपा द्वारा समर्थित निर्दलीय)
हारने वाले उम्मीदवार : अजय माकन (कांग्रेस)