खेल-खिलाड़ी

पहलवानों के समर्थन में उतरे राज ठाकरे और प्रीतम मुंडे, पीएम मोदी को पत्र लिख कहा- ‘उनकी व्यथा सुनो’

0

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कई दिन से आंदोलन कर रहे देश के मेडल विनर पहलवानों के समर्थन में अब मनसे प्रमुख राज ठाकरे भी उतर आए हैं। बता दे राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखा पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘देश की बेटियां’ जिनकी मेहनत से देश ने कई मेडल जीते, वे न्याय की गुहार लगा रही हैं। उनके साथ 28 मई को जो हुआ वैसा व्यवहार नहीं होना चाहिए था। उन्होंने मोदी से अपील की कि पहलवानों की बातें सुनी जाएं और समाधान निकाला जाए।

साथ ही राज ने पत्र में लिखा है, ‘महिला पहलवान, जिन्हें हम गर्व से हमारे देश की बेटियां कहते हैं, और उनके कठिन परिश्रम के बल पर देश को कई मेडल देखने का मौका मिला, वे कई दिनों से दिल्ली में न्याय की गुहार लगा रही हैं। कौन सा एथलीट हमारे देश के लिए पदक जीतने के लिए लगन से कोशिश करेगा, अगर उनकी कड़ी मेहनत को सम्मान नहीं मिला? अगर यह तस्वीर सामने आती है कि देश की सरकार को खिलाड़ियों के सम्मान की कोई परवाह ही नहीं है, तो ‘खेलो इंडिया’ का आदर्श वाक्य एक सपना बनकर रह जाएगा।’

राज ठाकरे ने मोदी से कहा है कि पहले जब आप गुजरात के मुख्यमंत्री थे आप उत्तराखंड में हुए हादसे या मुंबई में 26/11 के आतंकी हमले के बाद लोगों की मदद के लिए पहुंचे थे। यह आपकी सहृयता थी। महिला पहलवान पीएमओ से या आपके आवास से बस एक छोटी सी ड्राइव की दूरी पर हैं। वह भी आपसे अपने लिए सहृयता की ही उम्मीद कर रही हैं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की भी यही उम्मीद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version