उत्तराखंड में इन दिनों से जारी बारिश अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही. मौसम विभाग के अनुसार आज भी देहरादून के अलावा उत्तराखंड के अन्य जिलों जैसे हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गयी है. मैदानी क्षेत्र से लेकर पहाड़ी इलाको तक अगले 24 घंटों में भारी बारिश के आसार हैं. इसको नज़र में रखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है.
मंगलवार देर रात हुई भारी वर्षा के कारण देहरादून के संतला देवी क्षेत्र और ऋषिकेश के काटल गांव में बादल फटे बादल, पुल बहे, कुछ पर्यटकों के फंसे होने की आशंका भी है. वहीं बुधवार को दिन भर राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश हुई. जिससे हरिद्वार और ऋषिकेश के नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया था.
देहरादून जिले में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. साथ ही हर घंटे रिपोर्ट भेजने को कहा है. आपदा की स्थिति में तत्काल राहत अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.