भारतीय रेलवे की ओर से प्रतिदिन किसी ना किसी वजह से कई ट्रेनों को रद्द किया जाता है. आज यानी 5 फरवरी 2022 को करीब 500 ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया है. इसमें डेवलपमेंट वर्क, कोहरा या फिर दूसरी भी कोई वजह हो सकती है, जिसके चलते ट्रेनें कैंसिल की जाती है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के साथ कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी भी हो रही है. मौसम के कारण भी रेल सेवा प्रभावित होती है.
आज 452 ट्रेनों को रद्द करने के अलावा 14 ट्रेनों को री-शेड्यूल और 17 के रूट डायवर्ट किए गए हैं. आपको बता दें कि हर रोज रद्द की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट NTES पर अपडेट कर दी जाती है. ताकी यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
अगर आप भी आज ट्रेन से सफर करने वाले हैं, तो जरूरी है कि पहले ही री-शेड्यूल और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट NTES (enquiry.indianrail.gov.in) पर सभी अपडेट उपलब्ध है.