राहुल का भाजपा पर वार, कहा- सरकार को महंगाई-बेरोजगारी पर बुलडोजर चलना चाहिए, लेकिन इस पर तो नफरत सवार है

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर से केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए. हालांकि, भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है.

उन्होंने मध्य प्रदेश के खरगौन में राम नवमी पर हुई हिंसा के आरोपियों के घरों एवं दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में यह टिप्पणी की।. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘महंगाई और बेरोजगारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है. सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए. मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है.’

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि ‘भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है, जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है. राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं. उन्होंने सत्ता में शीर्ष पर विराजमान लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि देश के शीर्ष नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं। वे मौन हैं.’

मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने TeH सदस्यों से जुड़े UAPA मामले में की छापेमारी

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकवाद...

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles