दिल्ली की सीमाओं पर किलेबंदी को लेकर राहुल-प्रियंका ने किया सवाल ‘प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से युद्ध?’,

दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसानों का आंदोलन बीते दो महीने से जारी है. गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद अब सरकार की ओर से कड़ा रुख बरता जा रहा है. दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं.

अब इसी मसले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से सरकार पर निशाना साधा गया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली की सीमाओं पर दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की तस्वीरों को साझा किया, साथ ही उन्होंने लिखा कि भारत सरकार, पुल बनाइए-दीवारें नहीं. राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी एक वीडियो ट्वीट किया, साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    आग में झुलसे पवन कल्याण के बेटे, सिंगापुर के एक अस्पताल में चल रहा इलाज

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु सुपरस्टार पवन कल्याण...

    Related Articles