ताजा हलचल

जेएनयू विवाद पर राहुल गांधी का बयान, कहा- ‘ये चीजें कर रही हैं देश को कमजोर’

Advertisement

जेएनयू में नॉनवेज खाने को लेकर हुए विवाद में अब राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने लगी हैं. बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस संबंध में बयान जारी किया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए सोमवार को कहा कि ‘‘नफरत, हिंसा और अलगाव हमारे प्रिय देश को कमजोर कर रहे हैं. भाईचारे, शांति और सद्भाव के माध्यम से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होता है. आइए, न्यायप्रिय और समावेशी भारत को सुरक्षित करने के लिए साथ खड़े होते हैं.’’

वहीं दूसरी ओर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने कहा कि परिसर में किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और छात्रों को ऐसी किसी भी घटना में शामिल नहीं होना चाहिए जिससे शांति एवं सद्भाव भंग हो.

Exit mobile version