ताजा हलचल

राहुल गांधी का PM मोदी पर नया हमला, कहा-‘कोविड पीड़ितों का इलाज मुफ्त में करवाया? नहीं…

Advertisement

देशभर में कोरोना लॉकडाउन के आज दो साल पूरे हो गए हैं. इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा,  ‘कोविड पीड़ितों का इलाज मुफ्त में करवाया? नहीं,’ उन्होंने आगे कहा केंद्र सरकार गरीबों और श्रमिकों को भी न्यूनतम आय देने व छोटे उद्योगों को डूबने से बचाने में भी असफल रही. इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक डिजिटल मीडिया की खबरों की हेडलाइंस को शेयर किया है और उसके आधार पर पीएम मोदी और उनकी सरकार पर निशाना साधा है.

कुल मिलाकर सरकार और पीएम मोदी को किसी बात का ख्याल नहीं है और इसे पीएम केयर से जोड़ते हुए लिखा है- ‘पीएम डज़ नॉट केयर’

Exit mobile version