ताजा हलचल

आम बजट पेश होने के बाद राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, मोदी सरकार पर साधा निशाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आज लोकसभा में आम बजट पेश किया गया. जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी ने इस बजट को शून्य करार देते हुए मोदी सरकार पे निशाना साधा है.

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है.’

वहीं, कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट पर निराशा जताते हुए इसे अमीरों का बजट करार दिया और आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्य वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ विश्वासघात किया है.

Exit mobile version