Rahul Gandhi: अमेरिका में मोदी सरकार को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी ! जानिये क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं और वहां वह अपने कार्यक्रमों में केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला कर रहे हैं। हालांकि अब एक दुर्लभ मामले में राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार का समर्थन किया है।
आपको बता दे कि राहुल गांधी ने रूस-यूक्रेन युद्ध में केंद्र की मोदी सरकार के स्टैंड का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भी इस मुद्दे पर ऐसा ही करती।


इसी के साथ गुरुवार को वॉशिंगटन स्थित नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि यूक्रेन युद्ध के चलते कांग्रेस के रूस के साथ द्विपक्षीय संबंध कैसे होते? इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत के रूस के साथ संबंध बेहद पुराने हैं।

मैं भी वैसा ही स्टैंड लेता, जैसे भाजपा सरकार ने लिया है। हम भी इसी तरह प्रतिक्रिया देते क्योंकि भारत के रूस के साथ मजबूत संबंध रहे हैं और इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। हमारी नीति भी ऐसी ही होती’


बता दें कि रूस यूक्रेन युद्ध पर भारत सरकार का रुख साफ है कि बातचीत और कूटनीति के जरिए इस संकट का समाधान होना चाहिए।

पश्चिम के दबाव के बावजूद रूस के कदम की खुलकर आलोचना करने से भारत ने परहेज किया है लेकिन ये भी स्पष्ट कहा है कि यह युग युद्ध का युग नहीं है और बातचीत के जरिए दोनों देशों को इसका समाधान निकालना चाहिए। पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी बात की है।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles