कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर से कोरोना महामारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ‘सरकार ने वादा किया था कि साल 2021 के अंत तक सभी लोगों को दोनो वैक्सीन लगा देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने नारा देते हुए कहा, ‘देश अब भी वैक्सीन से दूर, एक और जुमला चकनाचूर.’ उन्होंने तीसरी लहर से संबंधित एक खबर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
केंद्र सरकार का वादा था कि #2021 के अंत तक सबको दोनों डोज़ वैक्सीन लगाएँगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2021
आज साल का अंत है-
देश अब भी वैक्सीन से दूर,
एक और जुमला चकनाचूर!#VaccinateIndia pic.twitter.com/9uL0NwIwQc