01 गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार उत्तराखंड की झांकी ‘केदारखंड’ भी नजर आएगी। इस झांकी में केदारघाटी की भव्यता व दिव्यता को दर्शाया जाएगा। इस झांकी में केदारनाथ मंदिर परिसर के साथ ही राज्य पशु कस्तूरी मृग, राज्य पक्षी मोनाल और राज्य पुष्प ब्रह्मकमल को प्रदर्शित किया जाएगा
02 दूनवासियों को एक और गर्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में दून के कैप्टन अक्षय रस्तोगी इन्फेन्ट्री काम्बेड व्हीकल ‘सारथ’ को संचालित करते हुए दिखाई देंगे। ‘सारथ’ की विशेषता है कि यह रेगिस्तान, दुर्गम पहाड़ियों, में सभी जगह कुशलता से उपयोग में लाया जा सकता है।
03 देहरादून के अनुराग रमोला का चयन वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए हुआ है। अनुराग को चयन आर्ट एंड कल्चर श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है। अनुराग मूलरूप से टिहरी के प्रतापनगर के रहने वाले हैं।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, हर साल अलग-अलग श्रेणी में विशिष्ट योग्यता रखने वाले बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान करता है।