ताजा हलचल

पंजाब: कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज पहली बार पंजाब दौरे पर जायेंगे पीएम मोदी

कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर जायेंगे. पीएम आज पंजाब के फिरोजपुर का दौरा करेंगे और इस दौरान राज्य में 42,750 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने एक बयान में बताया कि पीएम मोदी दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, अमृतसर-ऊना खंड को फोर लेन में बदलने, मुकेरियां-तलवाड़ा नई बड़ी रेलवे लाइन, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट केंद्र और कपूरथला व होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना संबंधी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.

वहीं प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा ‘मैं आज पंजाब की अपनी बहनों और भाइयों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं. फिरोजपुर में एक कार्यक्रम में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास 42,750 करोड़ रुपये रखे जाएंगे, जिससे लोगों के जीवन स्तर में सुधार होगा.’

Exit mobile version