पिछले कई दिनों से पंजाब में राजनीतिक बवाल चल रहा है. आज कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र के मध्यम से दी है. हालांकि, उन्होंने कहा है कि वे कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे.
Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu resigns pic.twitter.com/KbDbderXeo
— ANI (@ANI) September 28, 2021
बता दें कि आज पंजाब में नए मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हुआ है और इसके चंद घंटे बाद ही सिद्धू ने सोनिया गांधी को इस्तीफा भेज दिया. इसके पीछे कुछ महत्वपूर्ण वजह यह बतायी जा रही है कि जब पंजाब में मंत्रियों के नाम तय किए गए तब राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बातचीत कर इसका फैसला किया. इसमें कहीं भी नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया.
दूसरी वजह यह भी मानी जा रही है कि सीएम चन्नी ने जिन भी लोगों के नाम तय करने शुरू किए चाहे वो डीजीपी हों या एडवोकेट जनरल हों, इसमें भी सिद्धू की नहीं मानी गई.
माना जा रहा है कि पंजाब में हुए इस कैबिनेट विस्तार से नवजोत सिंह सिद्धू खुश नहीं थे.