पंजाब में विधानसभा चुनाव में करारी हर मिलने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेजा और उसके बाद ट्विटर पर इसे पोस्ट किया. सिद्धू को पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले ही अध्यक्ष बनाया गया था और वह इस पर आठ महीने रहे. उनका इस्तीफा अमृतसर पूर्व सीट AAP उम्मीदवार जीवनजोत कौर से हारने के ठीक 6 दिन बाद आया है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्र में लिखा, ‘मैं पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं.’
As desired by the Congress President I have sent my resignation … pic.twitter.com/Xq2Ne1SyjJ
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) March 16, 2022