पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी हाथ मिलाया है. बता दें कि सीएम चन्नी ने पाकिस्तान के साथ व्यापार खोलने की मांग की है.
उन्होंने कहा है कि ”मैं आज केंद्र सरकार से मांग कर रहा हूं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार खोला जाए. मैं चिट्ठी भी लिखूंगा और समय भी मांगूंगा.मैं जब पिछली बार गृह मंत्री से मिला था तो मैंने कहा भी था कि इसमें राजनीति नहीं आनी चाहिए.”
मैं आज केंद्र सरकार से मांग कर रहा हूं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार खोला जाए। मैं चिट्ठी भी लिखूंगा और समय भी मांगूंगा। मैं जब पिछली बार गृह मंत्री से मिला था तो मैंने कहा भी था कि इसमें राजनीति नहीं आनी चाहिए: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी pic.twitter.com/qgfMCfAg5e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2021
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार को फिर से शुरू करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि “भारत-पाकिस्तान और 34 देशों के बीच 37 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कारोबार होता था. अभी हम केवल तीन बिलियन डॉलर का व्यापार कर रहे हैं, जो क्षमता का पांच फीसदी भी नहीं है. पंजाब को पिछले 34 महीनों में चार हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस दौरान 15 हजार नौकरियां चली गई हैं. भारत-पाकिस्तान के व्यापार को लेकर मैंने पहले भी गुजारिश की थी और मैं एक बार फिर से गुजारिश कर रहा हूं कि व्यापार को फिर से शुरू किया जाए. इससे सभी को फायदा होगा.”