चुनाव हारने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने भी दिया इस्तीफा

पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस को दोहरी मार पड़ी है. पार्टी के मुख्यमंत्री अपने दोनों विधानसभा सीट से हार गए हैं. वही प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी अपनी सीट नहीं बचा सके. शुक्रवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बताया कि ‘मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है. उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए कहा है.

चन्नी ने विधानसभा चुनाव हारने के बाद कहा कि ‘मैं लोगों के जनादेश को स्वीकार करता हूं.’ बता दें कि पंजाब की 117 सीटों पर 92 सीटों पर आप ने जीत हासिल की है. वहीं, कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरी ओर पुष्कर सिंह धामी ने राजभवन पहुंचकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उत्तराखंड में बीजेपी चुनाव तो जीत गई लेकिन खुद पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए. बता दें कि पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूवन चंद्र कापड़ी से चुनाव हार गए.

मुख्य समाचार

तेलंगाना सुरंग दुर्घटना: दो हफ्ते बाद भी केवल एक शव मिला, राहत कार्य में कई चुनौतियां

तेलंगाना के नागरकर्नूल जिले में श्रीसैलम लेफ्ट बैंक कैनाल...

Topics

More

    Related Articles