एक नज़र इधर भी

बोर्ड बैठक: मदरसों में छुट्टी का दिन शुक्रवार से रविवार करने का रखा गया प्रस्ताव

Advertisement

आज लखनऊ में हुई मदरसा बोर्ड की बैठक में मदरसों में छुट्टी का दिन बदलने का प्रस्ताव रखा गया। बता दे कि मदरसों में शुक्रवार की जगह रविवार को छुट्टी करने का सुझाव दिया गया। हालांकि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है।


इसी के साथ मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने कहा कि बहुत दिनों से मदरसों से जुड़े लोगों की ओर से इस बात को कहा जा रहा है।

बता दे कि इंदिरा भवन पांचवां तल स्थित अल्पसंख्यक कल्याण सभागार में हुई बैठक में मदरसा विनियमावली 2016 में दंड के खिलाफ अपील की व्यवस्था करने, मदरसा शिक्षकों के स्थानांतरण, अवकाश के नियम परिभाषित करने, मदरसों में एक यूनिफार्म लागू करने सहित कई अहम सुझाव मदरसों से जुड़े शिक्षाविदों ने मदरसा शिक्षा परिषद के सामने रखे गए।

बैठक में मदरसा कर्मचारियों व शिक्षकों के निलंबन, निष्कासन एवं अपील के संबंध में शिक्षकों के हित को सुरक्षित रखते हुये नियम बनाये जाने, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही का अंतिम निर्णय रजिस्ट्रार के स्तर से लिये जाने आदि पर सुझाव दिए गए।

हालांकि इस बैठक में शिक्षाविदों ने करीब 19 बिंदुओं पर अपने-अपने सुझाव दिये हैं। सभी सुझावों को बोर्ड की आगामी बैठक में रखकर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।

Exit mobile version