उत्‍तराखंड

देहरादून में मुनाफाखोरी बेलगाम, आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम; बिगड़ा बजट

सब्जियों के दाम में बेतहाशा वृद्धि को देखते हुए अर्थशास्त्री अनुमान लगा रहे हैं कि मई 2023 में 25 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा सीपीआइ इन्फ्लेशन (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक की महंगाई दर) फिर यूटर्न ले सकता है। जाहिर है, एक आम व्यक्ति की जेब पर सब्जियों के दाम खासा असर डाल सकते हैं।

देश के अन्य हिस्सों की तरह दून में भी टमाटर के बाद अन्य सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। दूसरी तरफ महंगाई की आग में मुनाफाखोरी घी डालने का काम कर रही है। जिला प्रशासन अपनी तरफ से मुनाफाखोरी रोकने के लिए तमाम जतन कर रहा। सब्जियों की फुटकर बिक्री के लिए रोजाना सब्जियों की दरों की सूची जारी की जा रही है।

साथ ही मुनाफाखोरी रोकने के लिए जिलाधिकारी सोनिका के आदेश पर छापेमारी के लिए संयुक्त टीम बनाई गई है, लेकिन इसके बाद भी सब्जियों की फुटकर बिक्री में मुनाफाखोरी थमने का नाम नहीं ले रही। सब्जियों की दरों की जो दैनिक सूची मंडी निरीक्षक के हस्ताक्षर से जारी की जा रही है, उसमें और फुटकर बिक्री में दो से ढाई गुना का अंतर देखने को मिल रहा है।

प्रशासन की ओर से तय की गई दरें
टमाटर, 68
प्याज, 27
आलू, 24
लौकी, 37
तोरी, 33
अदरक, 143
मटर, 108
कद्दू, 26
करेला, 34
पत्ता गोभी, 28
फूल गोभी, 80

इन नंबरों पर करें शिकायत
हल्द्वानी शहर में – क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश जोशी = 80576 22 315
कालाढूंगी क्षेत्र में – पूर्ति निरीक्षक चित्रा रौतेला = 9411178887
नैनीताल शहर में – पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र बिष्ट = 9758512202
रामनगर में – पूर्ति निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल = 9719332682

Exit mobile version