राजधानी दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में पहली बार किसी महिला के हाथों में कमाल होगी. प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित को जेएनयू का नया वाइस चांसलर नियुक्त किया गया है. बता दें अभी तक जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कभी भी किसी महिला को वाइंस चांसलर के तौर पर नियुक्त नहीं किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी महिला ने ये पद संभाला है और ये श्रेय मिला है.
प्रोफेसर शांतिश्री धूलिपुडी पंडित सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं और उन्हें एम जगदीश के बाद जेएनयू की नई वीसी के तौर पर नियुक्त किया गया है. पुणे यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक्स और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन पढ़ाने वाली प्रोफेसर पंडित की पैदाइश रूस के सेंट पीटर्सबर्ग की है. प्रोफेसर शांतिश्री ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से से सोशल वर्क में डिप्लोमा किया है. इसके अलावा उन्होंने प्रेसिडेंसी कॉलेज, मद्रास से हिस्ट्री और सोशल साइकोलॉजी में बीए और पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है.
यही नहीं उन्होंने जेएनयू से इंटरनेशनल रिलेशंस में एमफिल और पीएचडी भी की है. जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार को यूजीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति पांच साल के लिए या 65 साल के होने तक की है. प्रोफेसर डीपी सिंह के इस्तीफे के बाद 7 दिसंबर से यह पद खाली था.