कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ा एलान करते हुए कहा कि “आने वाले विधानसभा चुनावों में हम 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगे. यह निर्णय उन सब महिलाओं के लिए है जो चाहती हैं कि उत्तर प्रदेश में बदलाव आए, प्रदेश आगे बढ़े.”
प्रियंका ने महिलाओं से आह्वान किया और कहा कि “राजनीति में आइए, आगे आइए. कांग्रेस का आवेदन खुला रहेगा. आप आगे आइए. मेरे कंधे से कंधा मिलाकर चलिए. अगर मेरा बस चलता तो महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट देती. ये एक प्रोसेस होता है और शुरुआत होती है. मुझे कोई बुराई नहीं लग रही है. हमें प्रत्याशी मिलेंगी और लड़ेंगी भी. वो अगर इस बार मजबूत नहीं तो अगली बार होंगी.”
उन्होंने आगे कहा कि मैंने यूपी इंचार्ज के रूप में निर्णय लिया है. महिला की क्षमता के आधार पर टिकट दिया जाएगा. जो भी चुनाव लड़ना चाहता है वो मुझसे आकर मिले. मेरी लड़ाई एक नई तरीके की राजनीति बनाने के लिए है. मैं उनके लिए लड़ रही हूं जो आवाज उठा नहीं पाते. इस मौके पर कांग्रेस ने नया नारा भी दिया, ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं.”