कृषि कानूनों के मसले पर सड़क से लेकर संसद तक संग्राम चल रहा है. किसानों के आंदोलन को अब दो महीने से अधिक हो गए हैं, साथ ही अब अलग-अलग जगह महापंचायतों का आयोजन किया जा रहा है. यूपी के सहारनपुर में होने वाली एक महापंचायत में बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा हिस्सा लेंगी.
दूसरी ओर आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना संबोधन दे सकते हैं, जिसमें कृषि कानूनों पर चर्चा हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी आज किसान महापंचायत होनी है, जिसे रालोद नेता जयंत चौधरी संबोधित करेंगे. जयंत अबतक पश्चिमी यूपी की कई महापंचायतों में हिस्सा ले चुके हैं.
संसद में आज फिर कृषि कानूनों की गूंज सुनाई दे सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण हुई बहस का जवाब देंगे. इस दौरान राज्यसभा की तरह ही पीएम मोदी कृषि कानून, किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष को घेर सकते हैं.