बुधवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है. कहा, “जो सरकार आपके लिए कुछ कर ही नहीं रही है तो उसे आगे क्यों बढ़ाना? मैं यहां आपसे इसलिए बात करने आई हूं कि अपना मन बना लीजिए. आप आधी आबादी हैं, तो एकजुट होकर आप अपना हक क्यों नहीं मांग रही हैं? राजनीति में आपकी भागीदारी सुनिश्चित है. महिलाएं लड़ेंगी और लड़ने से समाज और राजनीति में एक बहुत बड़ा बदलाव आएगा. कोई ऐसा राजनैतिक दल नहीं होगा जो उन्हें रोक पाएगा.
उन्होंने आगे कहा “कांग्रेस महिलाओं को विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी की भागीदारी दे रही है. ये फिलहाल एक शुरुआत है. लोकसभा चुनाव में हमारी ये कोशिश रहेगी कि 50 फीसदी टिकट महिलाओं को दिया जाए.
उन्होंने कहा, आशा बहनों को प्रशासन ने अपनी मांगों को उठाने पर बुरी तरह पीटा. जब आपका शोषण किया जा रहा है और आप पर अत्याचार किया जा रहा है, आपको पीटने वालों से अपना हक मांगेंगे तो वो हक कभी नहीं मिलेगा. अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा. प्रियंका ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए महिलाओं को ध्यान में रखते हुए अलग से घोषणापत्र तैयार किया है. उन्होंने एक नारा भी दिया है- लड़की हूं, लड़ सकती हूं.
यूपी में चारों तरफ 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा गूंज रहा है। चित्रकूट में श्रीमती @priyankagandhi के संवाद कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ बता रही है कि महिलाएं ही भाजपाई तानाशाही के अंत की इबारत लिखेंगी।#LadkiHoonLadSaktiHoon pic.twitter.com/eO990KDBMc
— UP Congress (@INCUttarPradesh) November 17, 2021