आज भोपाल के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी: करेंगे वर्ल्ड क्लास ‘रानी कमलापति’ रेलवे स्टेशन का उद्घाटन

जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हाल ही में बनकर तैयार हुए वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्धाटन भी करेंगे. इसी के साथ पीएम मोदी राज्य सरकार की आदिवासियों से जुड़ी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

बता दें, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का पहले नाम हबीबगंज स्टेशन था. इस नाम को हाल ही में बदला गया है. यह देश का पहला विश्व स्तरीय माडल स्टेशन है .

पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा, ’15 नवंबर को दोपहर 3 बजे पुनर्विकसित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा. रेलवे क्षेत्र से संबंधित अन्य चीजों का भी उद्घाटन किया जाएगा जिससे मध्य प्रदेश के लोगों को लाभ होगा.’

वहीं एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा, ‘दोपहर 1 बजे भोपाल में मुझे ‘जनजातीय गौरव दिवस महासम्मेलन’ में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त होगा. इस दौरान ‘राशन आपके ग्राम’ योजना के शुभारंभ और 50 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों की आधारशिला रखने के साथ कई अन्य पहल की भी शुरुआत की जाएगी.’

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles