कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज फिर मंत्रिपरिषद के साथ अहम बैठक करेंगे. जानकारी मुताबिक यह बैठक शाम चार बजे होगी. इस दौरान पीएम मोदी ओमिक्रॉन संक्रमण की स्थिति का जायजा लेंगे और साथ में ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा करेंगे.
इससे पहले भी पीएम मोदी पिछले गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक कर चुके हैं. जिसमे उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि डेल्टा के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रमण वाले ओमिक्रॉन से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और जिला व तहसील स्तर पर भी सतर्कता बरती जाए.
बता दें कि देश में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है कि अब तक यह 21 राज्यों को अपनी चपेट में ले चुका है. जिसमे दिल्ली व महाराष्ट्र में संक्रमण सबसे ज्यादा है.