प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1000 करोड़ रुपये की राशि स्वयं सहायता समूहों के बैंक खाते में ट्रांसफर की. और साथ में 202 टेक होम राशन प्लांट का भी शिलान्यास किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कन्या सुमंगल योजना के तहत भी एक लाख से अधिक लाभार्थियों को 20 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक मां गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है. बिना किसी भेदभाव, बिना किसी पक्षपात, डबल इंजन की सरकार, बेटियों के भविष्य को सशक्त करने के लिए निरंतर काम कर रही है. अभी कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने एक और फैसला किया है. पहले बेटों के लिए शादी की उम्र कानूनन 21 साल थी, लेकिन बेटियों के लिए ये उम्र 18 साल ही थी. बेटियां भी चाहती थीं कि उन्हें उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए, आगे बढ़ने के लिए समय मिले, बराबर अवसर मिलें. इसलिए, बेटियों के लिए शादी की उम्र को 21 साल करने का प्रयास किया जा रहा है. देश ये फैसला बेटियों के लिए कर रहा है, लेकिन किसको इससे तकलीफ हो रही है, ये सब देख रहे हैं.’
पीएम ने आगे कहा कि ‘उत्तर प्रदेश के विकास की धारा अब किसी के रोकने से रूकने वाली नहीं है. बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया. आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की संख्या में बहुत वृद्धि हुई है.’
Union Cabinet has taken a decision to increase the age of marriage of women from 18 yrs to 21 yrs. We're making efforts to make this happen as the women want that they should get time to pursue their studies, to get equal opportunities. But some are troubled by this decision: PM pic.twitter.com/fGbvwCgB9L
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 21, 2021