आज नागालैंड का स्थापना दिवस है. 1 दिसंबर, 1963 को नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना था. ये भारत का उत्तर पूर्वी राज्य है जिसकी राजधानी कोहिमा है.
भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, इसका क्षेत्रफल 16,579 वर्ग किलोमीटर है, और जनसंख्या 19,80,602 है, जो इसे भारत के सबसे छोटे राज्यों में से एक बनाती है.
आज नागालैंड के स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा ‘नागा संस्कृति वीरता और मानवीय मूल्यों का प्रतीक है. नागालैंड के लोग भारत के विकास में भरपूर योगदान दे रहे हैं.’
PM Modi wishes people of Nagaland on statehood day
— ANI (@ANI) December 1, 2021
"Naga culture personifies valour and humane values. The people of Nagaland are making rich contributions to India’s growth," tweets PM
(File pic) pic.twitter.com/Y15Y0rPjqc