राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड में अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंच गए हैं. वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहाँ से वह सीधे राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रपति देहरादून और हरिद्वार के दौरे पर पहुंचे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड में शनिवार और रविवार को भ्रमण प्रस्तावित है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल धर्मनगरी हरिद्वार जाएंगे. उनकी सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को अधिकारियों ने निरीक्षण किया. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल से लेकर हेलीपैड तक स्नाइपर तैनात किए जाएंगे. वहीं सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी हर जगह पर तैनात रहेंगे. राष्ट्रपति दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.