राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के विधान मंडल दल की साझा बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से लेकर मौजूदा समय में योगी सरकार के कामकाज तक का जिक्र किया. महामहिम ने सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती की भी तारीफ की.
राष्ट्रपति ने उत्तर प्रदेश के विधानमंडल के इतिसाह को याद करते हुए कहा कि आजाद भारत में यूपी में ही पहली महिला मुख्यमंत्री का इतिहास रचा गया. बंगाल में जन्मीं और सिंधी परिवार में ब्याही गईं सुचिता कृपलानी राज्य की पहली मुख्यमंत्री बनीं. राष्ट्रपति ने कहा कि इतिहास के हर दौर में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्य रहा है. संविधानसभा में भी सबसे अधिक प्रतिनिधि इसी राज्य से थे.
राष्ट्रपति ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव और मायावती के योगदान का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, ”कहा, ”मुलायम सिंह यादव जी और बहन मायावती जी की भूमिकाएं भी उल्लेखनीय हैं, जिन्होंने वर्षों तक इस राज्य को कुशल नेतृत्व दिया और जिनका राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.” इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.