शनिवार को केरल में मनाये जा रहे ओणम त्योहार के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य कई नेताओं ने पुरे देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा, “सभी देशवासियों को ओणम की बधाई! यह त्योहार नई फसल का उत्सव है. इसमें किसानों के अथक परिश्रम पर प्रकाश डाला गया है.यह प्रकृति माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है. मैं सभी साथी नागरिकों के लिए प्रगति और समृद्धि की कामना करता हूं.” वहीं प्रधानमंत्री ने भी इस मौके पर मलयालम और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
Onam greetings to all our fellow citizens! This festival is a celebration of the new harvest. It highlights the tireless work of farmers. It is an occasion to express gratitude to mother nature. I wish progress and prosperity for all fellow citizens.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 21, 2021