उत्‍तराखंड

Kanwar Yatra 2023: पुलिस-प्रशासन की तैयारियां तेज, यूपी और उत्तराखंड अधिकारियों की हुई बार्डर बैठक

0

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद तथा उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद पुलिस की जनपद मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाने में बार्डर बैठक हुई। इसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज ठाकुर, लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी पुरकाजी, थानाध्यक्ष पुरकाजी, थानाध्यक्ष खानपुर तथा नारसन व गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी शामिल रहे।

बता दे बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात संचालन व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आपसी सामंजस्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वही कांवड़ यात्रा के दौरान एक-दूसरे को सूचनाओं का आदान-प्रदान किए जाने के संबंध में वार्ता की गई। साथ ही हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाईवे के बीच खड़े बिजली के खंबे कांवड़ यात्रा के दौरान परेशानी का सबब बन सकते हैं। रसियाबड़ के समीप जहां एक ओर जंगली जानवरों के लिए कारिडोर बन रहा है, तो वहीं हाईवे के बीच खड़े बिजली के खंभों से यातायात प्रभावित हो रहा है।

ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान यह खंबे पुलिस एवं जिला प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। चार जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होनी है। कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ यात्री हरिद्वार पहुंचते हैं। यहां से गंगाजल भरकर सभी अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे हरिद्वार शहर सहित हाईवे में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। फाल्गुनी कांवड़ में ही हरिद्वार-नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम के कारण वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई थी। उसमें पुलिस के लिए यातायात सुचारू करना किसी मुसीबत से कम नहीं था।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version