देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की प्रक्रिया जारी है.इसके तहत जगह जगह पर काम चल रहा है, ताकि देहरादून जल्द ही स्मार्ट सिटी के रूप में परिवर्तित हो जाए. फिलहाल उत्तराखंड की राजमार्ग यूनिट सड़को के पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त है ताकि सफर सुरक्षित और आरामदायक बन सके.
आने वाले वक्त में राजधानी देहरादून को जोड़ने वाले सभी हाईवे फोर लेन में तब्दील हो जाएंगे. इस प्रोजेक्ट पर भी काम जारी है. हरिद्वार-देहरादून हाईवे फोर लेन हो चुका है.
दिल्ली-देहरादून हाईवे को फोर करने की कवायद भी जारी है. इसी बीच बल्लूपुर से शुरू होने वाले पांवटा साहिब राजमार्ग का करीब 50 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन किया जाएगा और इसको फोर लेन बनाने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस प्रोजेक्ट के लिए एनएचएआई ने करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया है.
इस्टीमेट को मंजूरी के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा गया है. मंजूरी मिलते ही दो से तीन साल के भीतर राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम पूरा हो जाएगा.