ताजा हलचल

सावधान! इस राज्य में मंडरा रहा है बर्ड फ्लू का खतरा, विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने जारी किया अलर्ट

0

एक बार फिर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा रिपोर्ट किए गए मामले के बाद विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (OIE) ने कहा कि ‘भारत ने बिहार में एक पोल्ट्री रिसर्च फार्म पर अत्यधिक संक्रामक H5N1(Avian influenza A) बर्ड फ्लू वायरस के प्रकोप की सूचना दी. उन्होंने कहा कि इस वायरस ने पटना के खेत में 3,859 पक्षियों में से 787 को मार डाला और शेष सभी पक्षियों को मार दिया गया.’ इसके बाद विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन ने बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है.

क्या है (H5N1) एवियन इन्फ्लूएंजा?
बर्ड फ्लू को एवियन इनफ्लुएंजा वायरस भी कहते हैं. एवियन इन्फ्लुएंजा एक अत्यधिक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो घरेलू और जंगली पक्षियों दोनों को प्रभावित करती है. कभी-कभी स्तनधारी, जिनमें मनुष्य भी शामिल हैं, एवियन इन्फ्लूएंजा से संक्रमित हो सकते हैं. बर्ल्ड फ्लू अक्सर बीमार पक्षियों के संपर्क में आने से होता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version