देश के नामचीन चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने सोमवार को अपने नए ‘जन सुराज’ अभियान का शंखनाद किया. उन्होंने कहा कि वे इसकी शुरुआत बिहार से करेंगे.
पीकेने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि क्या वे अपनी कोई पार्टी बनाने जा रहे हैं? माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने व सबसे पुरानी पार्टी के कायाकल्प का मिशन बीच में छूटने के कारण नई राजनीतिक शुरुआत करेंगे.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर लिखा, ‘लोकतंत्र का एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीतियों को आकार देने में मदद करने की मेरी खोज ने बीते 10 सालों में उतार-चढ़ाव देखे हैं. अब मैं नया पन्ना पलटने जा रहा हूं. अब मुद्दों और जन सुराज के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए ‘रियल मास्टर्स’ यानी जनता के पास जाने का समय आ गया है, शुरुआत बिहार से होगी.’