ताजा हलचल

मंडी में 3 रुपये किलो बिक रहा आलू , किसानो के हाल हुए बेहाल

0
Uttarakhand News

महंगाई के मोर्चे पर कुछ राहत की खबर है. देश की कई थोक मंडियों में आलू की कीमत 50 फीसदी तक कम हो गई है. कई इलाकों में आलू की कीमत 5 से 6 रुपये किलो तक आ गई है. वहीं दिल्ली की आजादपुर एपीएमसी मंडी में आलू की न्यूनतम थोक कीमत 3.50 रुपये किलो तक आ गई है.

रबी की फसल बहुत अच्छी

इस साल रबी की फसल बहुत अच्छी हुई थी, इसकी वजह से आलू के रेट में इतनी कमी आई है. यह महंगाई से जूझ रहे देश के एक बड़े वर्ग के लिए राहत की खबर है, हालांकि किसानों के लिए अच्छी खबर नहीं है. इसकी वजह से बहुत से इलाकों में किसानों को अपनी लागत निकालना भी मुश्किल होगा.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय ने जो डेटा विश्लेषण किया है, उसके मुताबिक देश के 60 उत्पादक क्षेत्रों में से 25 में आलू के थोक रेट 20 मार्च को एक साल पहले की तुलना में 50 फीसदी तक टूट गए. इनमें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात और बिहार शामिल हैं.

आजादपुर मंडी में आलू का रेट

दिल्ली की आजादपुर एपीएमसी मंडी में शुक्रवार को आलू का थोक मूल्य 3.5 से 9 रुपये किलो तक था. हालांकि फुटकर बाजार में आलू 12 से 15 रुपये किलो बिक रहा है.

20 मार्च को यूपी के संभल और गुजरात के दीशा में आलू का थोक रेट 6 रुपये किलो था. दो साल पहले की बात करें तो यूपी कुछ जिलों में ही आलू का रेट 8 से 9 रुपये प्रति किलो तक आता था. देश की कई मंडियों में आलू का थोक रेट अब भी 10 से 23 रुपये प्रति किलो है. पंजाब के अमृतसर में आलू का थोक रेट 5 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version