ताजा हलचल

21 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना, शपथ समारोह को मेगा शो बनाने की तैयारी में है सरकार

यूपी में योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को बीजेपी मेगा शो बनाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाले शपथ समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य और संघ के कुछ प्रमुख चेहरों के मौजूद रहने की संभावना है. वहीं अखिलेश यादव और मायावती को न्यौता दिया गया है. मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 70,000 लोगों के आने की संभावना है.

बताया जा रहा है कि 21 मार्च को योगी सरकार के शपथ ग्रहण की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक़ शाह 19 मार्च को लखनऊ आ सकते हैं. उन्हीं की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुना जाएगा. नेता चुने जाने के बाद राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा. बैठक में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डाॅ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल मौजूद रहे.

Exit mobile version