ताजा हलचल

दिल्ली एनसीआर में प्रदुषण: अभी भी नहीं हुआ कोई सुधार, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 360 के पार

0

आज भी देश की राजधानी दिल्ली की हवा में सुधार नही हुआ है. गुरुवार सुबह राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 362 दर्ज किया गया जो कि बहुत ही खराब श्रेणी में आता है.

बता दें कि दिल्ली के अलावा बुधवार शाम को नोएडा में AQI 338, गुरुग्राम में 378, भोपाल में 278, पटना में 271, जयपुर में 269, लखनऊ में 185, मुंबई में 152 था. 

AQI जब 2001-300 के बीच रहता है तो वहां की हवा ‘खराब’ मानी जाती है. इसी तरह 301 से 400 रहने पर ‘बहुत खराब’ और 401 से ज्यादा रहने पर ‘गंभीर’ मानी जाती है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version