दिल्ली में अभी प्रदूषण के चलते अब भी कोई राहत के आसार नहीं दिख रहे हैं. इसी बीच मौसम विभाग के अनुसार हवा की रफ्तार कम होने की वजह से आज भी हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है. बीते दिन AQI बेहद खराब श्रेणी मे दर्ज की गई थी.
इसके बाद शाम को दिल्ली के कई हिस्सों में बूंदाबांदी हुई. इससे प्रदूषण में थोड़ी कमी आई. बता दें कि दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 अंक से ऊपर है.