दिल्ली में प्रदुषण का कहर अभी तक जारी है. हालाँकि हालात पहले से सुधरे हुए हैं लेकिन अभी भी इसको नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. इसी को देखते हुए आज दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में समीक्षा बैठक ली जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. गोपाल राय ने बैठक के बाद बताया कि दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और सभी तरह के शिक्षण संस्थान 29 नवंबर से दोबारा खुलेंगे.
इसके अलवा सभी सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को दिल्ली की सीमा में 27 नवंबर से प्रवेश दिया जाएगा. वहीं सीएनजी व इलेक्ट्रिक के अलावा सभी तरह के वाहनों का 3 दिसंबर तक दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा.