यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है. यूपी के लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है. यहाँ 11 बजे तक 22.62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.इसी के साथ पीलीभीत में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है वहीं उन्नाव में धीमी रफ्तार से वोटिंग हो रही है.
उधर लखीमपुर में ईवीएम के बटन पर फेवीक्विक डालने का आरोप है जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ और कुछ देर तक मतदान बाधित रहा. हालांकि बाद में मशीन को बदल दिया गया है.
यहाँ देखे यूपी में 11 बजे तक किन जिलो में कितना प्रतिशत है मतदान
बांदा-23.85 फीसदी मतदान
फतेहपुर-22.49 प्रतिशत मतदान
हरदोई-20.27 फीसदी मतदान
लखीमपुर खीरी-26.29 फीसदी मतदान
लखनऊ-21.42 प्रतिशत मतदान
पीलीभीत-27.43 प्रतिशत मतदान
रायबरेली-21.41 फीसदी वोटिंग
सीतापुर-21.99 फीसदी मतदान
उन्नाव -21.27 प्रतिशत वोटिंग